scorecardresearch
 
Advertisement

Congress Crisis: गहलोत आउट, दिग्विजय और शशि थरूर अध्यक्ष रेस में शामिल

Congress Crisis: गहलोत आउट, दिग्विजय और शशि थरूर अध्यक्ष रेस में शामिल

आज कांग्रेस के अध्यक्ष पद का नामांकन होना है. जहां दिग्विजय सिंह और शशी थरूर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इससे पहले कांग्रेस में सियासी भूचाल लाने वाले सीएम अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि वो इस दौड़ में नहीं हैं. अशोक गहलोत की सोनिया गांधी से करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात हुई. मीटिंग के बाद गहलोत ने साफ कर दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. बैठक के बाद गहलोत से सोनिया से माफी मांगने की बात भी कही.

Rajasthan MLAs' rebellion and Ashok Gehlot’s withdrawal from the Congress chief race has further added to the party’s crisis and the new party chief will have the unenviable task of making different factions work together.

Advertisement
Advertisement