scorecardresearch
 
Advertisement

ख़बरदार: दिल्ली में कितने वोट पड़े, चुनाव आयोग को बताने में देरी क्यों?

ख़बरदार: दिल्ली में कितने वोट पड़े, चुनाव आयोग को बताने में देरी क्यों?

दिल्ली (Delhi) कौन जीत रहा है, ये तो मंगलवार को ही पता चलेगा. लेकिन, मंगलवार को नतीजों से पहले ही दिल्ली में राजनीति का दंगल शुरु हो गया. ये वाकई हैरानी की बात थी कि चुनाव आयोग (Election Commission) को मतदान के फाइनल आंकड़े बताने में 24 घंटे लग गए. फाइनल आंकड़े का विवाद इसलिए भी हुआ क्योंकि कल दोपहर तक वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी रही थी. ये कहा जा रहा था कि शायद 60 फीसदी तक भी वोटिंग का आंकड़ा ना पहुंच पाएगा. लेकिन अगले कुछ घंटे में तेज़ी से वोटिंग हुई. 6 बजे के बाद भी लाइन लगी रही और इसी में वोटिंग का फाइनल आंकडा भी फंसा रहा. आज सुबह तक भी जब आंकड़ा अपडेट नहीं हुआ तो एक्ज़िट पोल्स के नतीजों की खुमारी में डुबी टीम केजरीवाल अचानक बेचैन हो गई और इसी में दिन भर चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर टीम केजरीवाल और बीजेपी के बीच नतीजों से पहले नई जंग शुरू हो गई.

Advertisement
Advertisement