पाकिस्तान में सिखों के प्रमुख धर्मस्थल ननकाना साहिब में आज एक बड़ा हमला हुआ है. वहां पर ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव किया गया है. ननकाना साहिब पर हमले के लिए आई भीड़ ने धमकी दी है कि वहां से सभी सिखों को भगा देंगे और ननकाना साहिब का नाम बदल कर गुलमन-ए-मुस्तफा रख देंगे. देखें खबरदार.