scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: आरोपी पादरी के सामने दम तोड़ता #MeToo?

खबरदार: आरोपी पादरी के सामने दम तोड़ता #MeToo?

जिस देश में MeToo कैंपेन चल रहा है. बड़े बड़े नाम सामने आ रहे हैं. एक कैबिनेट मंत्री का इस्तीफा हो गया उसी देश में इस तस्वीर पर कोई नहीं बोल रहा है. जिसमें रेप के आरोपी पर पुष्प वर्षा की जा रही है. केरल में नन के साथ रेप के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के बारे में तो आपको पता ही होगा. मुलक्कल ज़मानत पर रिहा होकर जालंधर पहुंचा तो इस तरह से स्वागत हुआ कि मानो कोई देवता आ गया है. 

Bishop Franco Mulakkal,accused of raping a nun was given a hero’s welcome in Jalandhar.

Advertisement
Advertisement