कहानी के एपिसोड में आज हमारे दौर के नौजवान और युवा पीढ़ी के पसंदीदा कलाकार रणबीर कपूर की बात हो रही है. कपूर खानदान का चिराग जो आज बॉलीवुड में न सिर्फ अपनी ऐक्टिंग के जलवे बिखेर रहा है. बल्कि अपने खानदान के नाम को भी रौशन कर रहा है. जिसे अपनी फिल्म में लेने के लिए अच्छे से अच्छे निर्देशक कतार में रहते हैं. जिनका रिलेशनशिप स्टेटस बहस का विषय है. देखें कि कैसे रणबीर हैं खास और युवा दिलों की धड़कन...