योगी सरकार ने मदरसों के सर्वे का फैसला किया तो मौलानाओं और मौलवियों में खलबली मच गई. वो आरोप लगा रहे हैं कि मदरसों को शक की निगाह से देखा जा रहा है. जमीयत उलेमा ए हिंद ने मदरसों के सर्वे को लेकर बैठक बुला ली और कहा कि अगर सर्वे गलत तरीके से होगा तो विरोध किया जाएगा. ओवैसी मदरसों के सर्वे के विरोध में पहले ही आवाज बुलंद कर चुके हैं. देखें हल्ला बोल.
The Uttar Pradesh government has announced that it will conduct a survey of unrecognized madrassas in the state. Watch this episode of Halla Bol.