मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद की दावत दी तो रज़ा मुराद को भी बुलाया. लेकिन रज़ा ने राजनीति कर दी. उन्होंने शिवराज सिंह के सामने ही टोपी के नाम पर नरेंद्र मोदी की बखिया उधेड़कर रख दी. रज़ा ने कहा कि सबको साथ लेकर चले बग़ैर कोई बड़ा नेता नहीं हो सकता. और ना ही टोपी पहनने से किसी का धर्म भ्रष्ट होता है.