अनुराग कश्यप एक बडे फिल्मकार हैं लेकिन अक्सर विवादों में रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कंगना पर खूब निशाना साधा. ड्रग्स वाले मामले को लेकर रवि किशन पर भी हमला किया लेकिन अब खुद संगीन आरोपों में घिरे हैं. पायल घोष नाम की हीरोइन ने यौन शोषण के जो आरोप लगाए हैं, उस पर विवाद बढ़ता जा रहा है. रविकिशन ने एक बार फिर संसद में मुद्दा उठाया तो बीजेपी की सांसद रूपा गांगुली ने भी अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों की जांच की मांग उठा दी. ड्रग्स से होती हुई बॉलीवुड की जंग अब यौन शोषण पर आ गई है. पायल घोष द्वारा मी टू के आरोप लगाए जाने के बाद बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर अनुराग कश्यप अब बुरी तरह से फंस गए हैं. आज पायल घोष ओशीवारा थाने में केस दर्ज करा रही हैं और देश की संसद में उनका मामला गूंज रहा है. देखें हल्लाबोल.