बुलडोजर का एक्शन बढ़ता जा रहा है और सियासी बवाल भी. यूपी में माफियाओं के खिलाफ शुरु हुए एक्शन के बाद खरगौन में हिंसा के आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर चला और और फिर जहांगीरपुरी में हिंसा की जगह पर. अब उस जगह पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है जहां CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन हआ था. यूपी और जहांगीरपुरी के बुलडोजर का खौफ बुलडोजर से पहले शाहीन बाग पहुंच चुका है. शाहीन बाग में एक्शन का इंतजार है. कभी भी सर्वे टीम धमक सकती है. फिलहाल ओखला, विष्णु गार्डन, सरिता विहार, जैतपुर, मदनपुर खादर में MCD जांच अभियान चला रही है. दक्षिण दिल्ली के मेयर का कहना है कि शाहीन बाग में अतिक्रमण पर कार्रवाई जरूरी होगी.
Bulldozer action is increasing political uproar. Bulldozer came in action in Khargone and Jahangirpuri too. Now the government is planning to run a bulldozer in Shaheen Bagh. The Mayor of South Delhi says that action is necessary on encroachment in Shaheen Bagh.