हरियाणा में आरोपी बचाओ और बेटी को डराओ का मामला सामने आया है. इसने चंडीगढ़ की पुलिस पर तमाम सवाल खड़े कर दिए. क्या बड़े बाप का बेटा होने की वजह से कोई लड़का किसी भी लड़की को छेड़ेगा? पुलिस उसकी खातिरदारी करेगी? उसे थाने में बैठाकर जूस पिलाएगी? उसकी धाराएं कमजोर कर देगी? कोर्ट में पेश करने की बजाय थाने से ही छोड़ देगी? लड़के के हौसले और भी बुलंद होंगे. इससे देश के तमाम माता-पिताओं में खौफ है. लड़कियां डरी हुई हैं, लेकिन सवाल सीधे-सीधे पुलिस पर. हरियाणा में कानून नहीं ताकत का राज चलता है. अगर आप किसी नेता के बेटे हैं, तो आपके सामने कानून और पुलिस एड़ियां रगड़ती है. जुर्म हल्के हो जाते हैं और हिरासत से आजादी मिल जाती है. आपके यकीन के लिए ये लड़की सामने खडी है. देखिए पूरा वीडियो....