scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी के 'लाल किला' भाषण को लेकर सियासत गर्म

मोदी के 'लाल किला' भाषण को लेकर सियासत गर्म

लगता है कि लाल किले से भाषण देने की मोदी की जल्दबाजी को उनके साथियों ने समझ लिया है. इसीलिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अंबिकापुर में एकदम लालकिले की तरह का शामियाना बनवाया. रमन सिंह की विकास यात्रा के समापन पर मोदी इसी के मंच से भाषण देंगे. कांग्रेस इसपर मौज ले रही है तो बीजेपी कह रही है कि ये तो देश के हर बच्चे का सपना है.

Advertisement
Advertisement