घुसपैठियों पर हंगामा जारी है, संसद में संग्राम हो रहा है और सड़क पर भी सियासत हो रही है. विपक्ष सरकार से पूछ रहा है कि 40 लाख लोग घुसपैठिए कैसे हो सकते हैं? तो सरकार और बीजेपी कह रही है कि आप घुसपैठिए का साथ कैसे दे सकते हैं? ममता बनर्जी कह रही हैं कि गृह युद्ध जैसे हालात हो रहे हैं जिसपर सरकार और बीजेपी कह रही है कि ममता लोगों को भड़का रही हैं. देखें- 'हल्ला बोल' का ये पूरा वीडियो.