क्या महागठबंधन एक माया है- ये सवाल इसलिए है, क्योंकि विपक्षी एकजुटता के दावे तो बड़े बड़े किए जा रहे थे. लेकिन जब वक्त आया तो सारे दावों को पलीता लगता दिख रहा है. मायावती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ नहीं बल्कि अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इस फैसले के लिए मायावती ने कांग्रेस खासकर दिग्विजय सिंह के रवैये को जिम्मेदार ठहराया है.
Mayawati blamed Congress leader Digvijay Singh for her decision to contest assembly elections alone.