scorecardresearch
 
Advertisement

BHU में लड़कियों पर आंच, 5 दिन बाद दिखावे की जांच!

BHU में लड़कियों पर आंच, 5 दिन बाद दिखावे की जांच!

एक केंद्रीय विश्वविद्यालय, जिसमें 6 संस्थान, 14 फैकल्टी, 140 विभाग और करीब 74 छात्रावास हों, जहां कम से कम 34 देशों से आए हुए  छात्रों को मिला दिया जाए तो करीब 30 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हों,जो एशिया का सबसे बड़ा रिहायशी विश्वविद्यालय हो. ऐसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हिंद की बेटियों के चलते वक्त कदम कांपते हैं, पास से गुजरने वाला साया उन्हें डराता है, और अफसोस  ये है कि जब वो अपने सम्मान और सुरक्षा की आवाज बुलंद करती हैं तो उन्हें मिलती है नसीहतें, ताने और लाठियां. बेटियों पर सिलसिलेवार ज्यादती का गवाह बना है महामना का प्रांगण, और इस प्रांगण के मुखिया यानी वीसी बेटियों को सुरक्षा नहीं, पत्रकारों को नसीहत दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement