2019 में की दस्तक सुनाई पड़ने लगी है. एक तरफ है मोदी की अगुआई में सत्तारुढ़ बीजेपी तो दूसरी विपक्षी एकजुटता का दावा किया जा रहा है. हालांकि अभी ना तो विपक्षी गठबंधन का अता पता है और ना ही विपक्ष के नेता की सूरत साफ है- लेकिन घमासान के प्लॉट की नींव रखी जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद विपक्षी एकता पर सबसे बड़ा वार किया है और कहा है कि विरोधियों का सिर्फ और सिर्फ एक एजेंडा है- मोदी भगाओ. तो क्या मोदी हटाओ नारे से 2019 की जीत की तैयारी कर रहा है विपक्ष.