scorecardresearch
 
Advertisement

Halla Bol: गुजरात चुनाव में 'अर्बन नक्सल' वाला दांव, अबकी बार कौन भारी?

Halla Bol: गुजरात चुनाव में 'अर्बन नक्सल' वाला दांव, अबकी बार कौन भारी?

गुजरात में चुनावी पारा चढ़ने लगा है. प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों के दौरे पर हैं. वो सौगातों की बौछार कर रहे हैं और विरोधियों पर वार भी कर रहे हैं. आज भरुच में उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लोगों को अर्बन नक्सलियों से सावधान रहने की नसीहत दी. उन्होंने लोगों को बताया कि नए-नए कपड़ों में और नए रंग रुप में नक्सलवादी गुजरात में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. उधर, गुजरात में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है. अंजना ओम कश्यप के साथ हल्लाबोल में देखिए बहस और ये जानने की कोशिश कि आखिर गुजरात में कौन है अर्बन नक्सल?

In Gujarat, Prime Minister without naming anyone advised people to beware of urban Naxalites. He told that in new clothes and new colors, Naxalites are trying to enter Gujarat. On the other hand, a video of the Aam Aadmi Party President has surfaced in Gujarat in which objectionable remarks are being made against PM Modi. Watch the debate with Anjana Om Kashyap in Halla Bol.

Advertisement
Advertisement