महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सांप को पकड़ने वाली एक महिला सर्पमित्र के नाम से मशहूर है. खास बात ये है कि सांपों पर काबू पाने में माहिर ये महिला सर्पमित्र जहरीले सांपों के दांतों को कभी नहीं तोड़ती है.