scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्व क्रिकेटर Yashpal Sharma के निधन से सकते में साथी खिलाड़ी, देखें क्या कहा

पूर्व क्रिकेटर Yashpal Sharma के निधन से सकते में साथी खिलाड़ी, देखें क्या कहा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का निधन हो गया है. मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आने की वजह से यशपाल शर्मा का निधन हुआ. यशपाल शर्मा की उम्र 66 वर्ष थी. यशपाल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1979 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि 1983 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. यशपाल शर्मा ने 1978 में वनडे डेब्यू किया था और 1985 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. विश्व विजेता टीम में यशपाल शर्मा के साथ खेलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल ने अपने साथी खिलाड़ी के निधन पर कहा कि वह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि ऐसा हुआ है. हमने पंजाब से खेल की शुरुआत की थी, फिर वर्ल्डकप में हम एक साथ खेले. मदनलाल ने बताया कि अभी कपिल देव और टीम के अन्य सदस्यों से भी बात हुई है, हर कोई इस खबर से हैरान है. यशपाल शर्मा के अपने पीछे अपनी पत्नी, तीन बच्चों को छोड़कर गए हैं. देखें

Former Indian middle-order batsman Yashpal Sharma, who was also a member of the Kapil Dev-led World Cup-winning team, passed away on Tuesday after suffering a cardiac arrest. He represented India in 37 ODIs and 42 Tests and was a crucial part of the Indian middle-order from 1979-83. He also served as a national selector for a couple of years and was reappointed to the panel in 2008.

Advertisement
Advertisement