हफ्ते भर बाद भी दिल्ली सांस के लिए दिल्ली हांफ रही है. धुआं-धुआं होती दिल्ली को राहत देने के लिए दिल्ली सरकार ने आज से ऑड-ईवन लागू किया. तो सरकार के मुखिया और डिप्टी खुद लोगों के मिसाल बनने निकल पड़े. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने मंत्री के साथ कार पूल किया. तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ...साइकिल की सवारी करने लगे.