दिवाली के जश्न में दिल्ली वाले जहरीली होती हवा को भूल गए. दिवाली की रात तो जमकर आतिशबाजी हुई लेकिन इससे दिल्ली की हवा का क्या हाल हुआ वो देखा जा सकता है. प्रदूषण आसमान पर छाया हुआ है, ऐसा लगा मानो दिल्ली धुआं - धुआं हो गई हो.