महाराष्ट्र में हर साल होने वाली पंढरपुर यात्रा गाजे बाजे के साथ शुरू हो चुकी है और भक्त नाचते गाते आस्था में डूबे निकल पड़े हैं अपने आराध्य के दर्शन के लिए. पुणे से शुरु हुई यात्रा पहुंच चुकी है दिवे घाट.