भक्ति, शक्ति, रहस्य, चमत्कार, ये सब जुड़ा है क़ृष्ण से और कृष्ण के इस रूप के आज भी साक्षात दर्शन होते हैं गोवर्धन में. गोवर्धन, यानि वो जगह जहां भक्त दीवाली के ठीक अगले दिन पहुंचते हैं कन्हैया की भक्ति में रंगने के लिए.