मां दुर्गा के 9 रूपों में छठा रूप है मां कात्यायनी, जिनकी उपासना और आराधना से भक्तों को अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही भक्तों को रोग, शोक, संताप और भय से मुक्ति मिलती है.