इलाहाबाद में यमुना के तटपर बना है नागों के राजा तक्षक का मंदिर जो है. इस मंदिर नाग तीर्थ भी कहा जाता है क्योकि यहां आकर इंसान को कष्टों से मुक्ति जो मिल जाती है, चाहे कालसर्प दोष हो या फिर राहु की महादशा बिगड़ी हो या फिर विष बाधा हो, नागराज तक्षक अपने भक्तों का हर कष्ट हर लेते हैं.