जो शक्ति समूचे संसार को चला रही है उसी शक्ति का स्वरूप हैं मां दुर्गा .... जिस इंसान पर मां दुर्गा की कृपा बरसती है उन्हें संसार का हर सुख प्राप्त हो जाता है. मां भगवती के सच्चे भक्त समृद्धि, संपन्नता और वैभव का भोग करते लंबी उम्र तक जीते हैं और अंत में मोक्ष भी पा लेते हैं. इसलिए आज हम मां दुर्गा की कृपा पाने का सबसे अचूक मंत्र ...यानि दुर्गा बीसा यंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.