आज हम आपको व्रतों में सबसे श्रेष्ठ...एकादशी व्रत के चमत्कारी प्रभावों से परिचित कराने वाले हैं...कल इंदिरा एकादशी है....हर एकादशी की तरह इस दिन भी श्रीहरि विष्णु और उनके अवतारों की उपासना की जाती है....पितृ पक्ष की ये एकादशी आपके और आपके पितरों के कल्याण के लिए विशेष लाभकारी होने वाली है....कैसे.....आइए आपको बताते हैं.