निर्जला एकादशी है आज यानी साल भर के व्रत का फल पाने का दिन. कहते हैं कि आज के दिन विष्णु की अराधना करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. निर्जला उपवास की कहानी जुड़ी है महाबलि भीम से. भीम ने इस व्रत की शुरूआत की थी.