अगर आप अगले साल चैन की सांस लेने की सोच रहे हों तो जरा ठहरिए, क्योंकि आपके लिए साल 2010 की राह नहीं होने वाली है आसान. अगला साल आपके जीवन के लिए काफी उथल पुथल भरा साबित होने वाला है क्योंकि एक दो नहीं बल्कि पूरे पांच ग्रह तैयार बैठे हैं अपनी चाल चलने के लिए.