scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: महुआ के पेड़ से लिपटकर कैसे दूर हो रही बीमारियां?

देश तक: महुआ के पेड़ से लिपटकर कैसे दूर हो रही बीमारियां?

क्या पेड़ को छूने भर से या लिपटने से किसी की बीमारी दूर हो सकती है? आप पूछेंगे कि ये भी भला कोई सवाल है? लेकिन मध्य प्रदेश में लाखों लोग इन दिनों अपनी बीमारी का इलाज इसी तरह कर रहे हैं.  एक वायरल मैसेज के झांसे में आकर लोगों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मौजूद महुआ के पेड़ की पूजा शुरू कर दी है. अंधविश्वास के इस खेल से जिला प्रशासन और वन विभाग परेशान हैं. देश तक में देखिए पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement