आज दिल्ली एनसीआर पूरे दिन परेशान रहा. सरकार ने सड़क सुरक्षा के लिए भारी चालान क्या लागू किया, इसके खिलाफ टैक्सी, ऑटो वालों ने दिल्ली-एनसीआर में हड़ताल कर दी. बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर तो परेशानियों का अंबार लग गया. दफ्तर सहित लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए जूझते रहे. किसी की ट्रेन छुटी तो किसी की फ्लाइट. क्या रहा आज सारे दिन हड़ताल का मंजर, जानने के लिए देखिए देश तक.