9 महीने बाद चुनाव के लिए तैयार उत्तर प्रदेश में क्या सरकार और संगठन के भीतर बदलाव होंगे, अगर हां तो कौन से और कैसे ? 9 महीने बाद ही पंजाब में भी विधानसभा चुनाव होना है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ पार्टी के असंतोष को लेकर दिल्ली में तीन सदस्यों का पैनल लगातार बैठक कर रहा है. उत्तर प्रदेश में करीब 14 करोड़ 66 लाख वोटर के हिसाब के आधार पर 2022 की दस्तक का हिसाब किताब अभी से बीजेपी जोड़ने में लग गई है. सब जानना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक मंथन करके दिल्ली लौटे संगठन महामसचिव बी एल संतोष ने क्या रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी है ?
Three-day long meeting of BJP’s national general secretary BL Santosh with party leaders and ministers of Uttar Pradesh ended in Lucknow on Wednesday. Though the meeting is seen as a preparations for the Mission 2022 of the ruling BJP in UP, speculation of ministry expansion and change in the state leadership are also going around. Watch the video.