शनिवार को चुनाव के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा मुख्यमंत्री का एक बयान बना है. बयान जिसमें कहा गया कि यूपी में लड़ाई अस्सी फीसदी बनाम बीस फीसदी की है. बीस फीसदी का मतलब क्या मुस्लिम वोटर हैं? मुख्यमंत्री के इस बयान पर आजतक ने आज बीजेपी के बड़े नेताओं समेत अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी तक से सवाल किया. पूछा है कि आखिर क्या ध्रुवीकरण का नया फॉर्मूला है अस्सी फीसदी बनाम बीस फीसदी? उत्तर प्रदेश में आबादी 25 करोड़ है, 15 करोड़ लोग वोट देते हैं. अस्सी फीसदी वोटर बहुसंख्यक हैं, 19 फीसदी से बीस फीसदी के बीच वोटर मुस्लिम नागरिक हैं. फिर मुख्यमंत्री ने क्या वोटों के ध्रुवीकरण के लिए ही 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी की बात कही? देखें 10तक.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has called the election in India's most populous state an '80 versus 20 battle'. The statement by Yogi Adityanath has sparked a political row. Watch how political leaders reacted to Yogi's remark.