मफतलाल लग्जरी की चेयरमैन शीतल मफतलाल मुश्किल में फंस गई हैं. अदालत ने शीतल मफतलाल को 12 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शीतल मफतलाल को मुंबई एयरपोर्ट पर करीब 53 लाख के गहनों पर कस्टम ड्यूटी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.