कौन था वो गुमनाम कॉलर, जिसके कहने पर बदला गया था श्रीलंका की टीम के काफिले का रास्ता? लाहौर में टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद ये सवाल गहरा गया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक श्रीलंका की टीम को फिरोजपुर रोड से होकर जाना था गद्दाफी स्टेडियम.