scorecardresearch
 
Advertisement

दफ्तरों में भगत सिंह-बाबा साहब की तस्वीरों के क्या हैं राजनीतिक मायने? देखें 10तक

दफ्तरों में भगत सिंह-बाबा साहब की तस्वीरों के क्या हैं राजनीतिक मायने? देखें 10तक

भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह की तैयारी में जसविंदर टेंट लगाता दिखा. पुलिस ने वेरीफिकेशन कराया तो पता फरीदकोट का मिला. पता चला कि 21 साल की उम्र में जसविंदर घर छोड़कर चला गया था. अब पूरा परिवार अपने बेटे के वापस मिलने के लिए पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान को ही शुक्रिया कहता है. आखिर क्या वजह है कि अमृतसर से दिव्यांग पति पत्नी, पंजाब में भगत सिंह के गांव में होते आम आदमी पार्टी के सरकार के शपथग्रहण समारोह को देखने के लिए अमृतसर से चल दिए? दफ्तर में भगत सिंह और बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीरें लग जाती हैं तो इसका राजनीतिक मतलब क्या है? देखें 10 तक.

Advertisement
Advertisement