मृत्य को अंतिम सत्य कहा जाता है. श्मशान घाट को मोक्ष का द्वार. लेकिन जब करप्शन ही सिस्टम का आखिरी सत्य बन जाए और मोक्ष के द्वार पर भ्रष्टाचार पहुंच जाए तो दस्तक देना जरूरी है. जब घूसखोरी, लापरवाही, भ्रष्टाचार की चिता जलनी चाहिए. वहां 25 ईमानदार नागरिकों को जान क्यों गंवानी पड़ी. यूपी के गाजियाबाद में भ्रष्टाचारी ठेकेदार-रिश्वतखोरी के आरोपी सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत ने 25 परिवार उजाड़े हैं. अधिकारी पकड़े गए. ठेकेदार फरार है. देखें दस्तक, सईद अंसारी के साथ.