चेन्नई में शशिकला के शपथ ग्रहण पर असमंजस के बीच मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है. जयललिता की गैर मौजूदगी में सीएम का पद संभालने वाले ओ पन्नीरसेल्वम जयललिता की समाधि के पास मौन होकर बैठ गए.आधे घंटे तक ऐसे ही बैठे रहने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जयललिता की आत्मा ने मुझसे बात की. उन्होंने मुझे जनता को सच बताने को कहा. पन्नीर सेल्वम ने कहा कि शशिकला गुट मुझपर सीएम पद छोड़ने के लिए दबाव बना रहा था.