रविवार रात देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस में गैंग रेप की शिकार छात्रा वारदात के 72 घंटे बाद भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. उधर, इस वारदात के खिलाफ पूरे देश का गुस्सा उबाल पर है. सबसे बड़ा प्रदर्शन दिल्ली के इंडिया गेट पर हुआ. बलात्कार के खिलाफ इंडिया गेट पर ऐसी आवाज बुलंद आवाज़ हुई जो पहले कभी नहीं देखी गई थी.