scorecardresearch
 
Advertisement

अश्रीन-नागराजू के प्यार पर भी हिंदू-मुसलमान! धर्म की रक्षा के ठेकेदारों पर देखें दस्तक

अश्रीन-नागराजू के प्यार पर भी हिंदू-मुसलमान! धर्म की रक्षा के ठेकेदारों पर देखें दस्तक

धर्म के नाम पर 1947 में देश बंटा, लेकिन आजादी के 75वें साल में भी देश के भीतर धर्म के नाम पर समाज को बांटने वाली राजनीति के खिलाफ दस्तक आपको देनी है. कहानी की शुरुआत से पहले खबरों की दस्तक का कैलेंडर देखते हैं, जिसमें अगले 14 दिन अहम है. पहली बड़ी जरूरी तारीख 6 मई की है. यानी शुक्रवार को जब काशी विश्वनाथ से सटे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद ऋंगार गौरी की वीड़ियोग्राफी और सर्वे अदालत के आदेश पर होना है, जिसका विरोध किया जा रहा है. 10 मई की तारीख भी अहम होने वाली है. जब देश में राजनीतिक प्रतिशोध का हथियार बन चुके राजद्रोह कानून की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. तय होगा कि इसे क्या और बड़ी जजों की बेंच सुनेगी. तीसरी अहम तारीख इस महीने 19 मई को आएगी. जब मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की याचिका पर जिला सिविल कोर्ट को फैसला सुनाना है.

Before the beginning of the story, let's see the calendar of news knocks, in which the next 14 days are important. The first important date is May 6. That is, on Friday, when the videography and survey of Ringar Gauri present in the Gyanvapi Masjid complex adjacent to Kashi Vishwanath is to be done on the orders of the court, which is being opposed. The date of May 10 is also going to be important, know why

Advertisement
Advertisement