सियासी निशाने के बीच गुजरात मॉडल पर सवालिया निशान ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने मुश्किल तो खडी कर ही दी है. राहुल गांधी, केजरीवाल और नीतीश कुमार तो मोदी की सियासत को लगातार ललकार रहे हैं लेकिन हार्दिक पटेल ने गुजरात के चकाचौंध मॉडल के बीच उस दर्द को उभार दिया है जो अब तक दबा था.