अयोध्या तो झांकी है, काशी मथुरा बाकी है, ये अब सिर्फ नारा नहीं रहा है. कोर्ट में मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मसला पहुंच गया है, जिस पर आज पहली सुनवाई हुई. 5 अगस्त को अयोध्या में भूमिपूजन के साथ ही मंदिर-मस्जिद पर बड़ा विवाद खत्म हुआ था लेकिन अब कृष्ण जन्मभूमि को भी मुक्त कराने के नाम पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है और 13.37 एकड़ ईदगाह की जमीन पर दावा हुआ है. मथुरा के मसले पर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कभी खुलकर आंदोलन की बात नहीं की लेकिन मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे नेताओं ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मसले को भी हिंदू आस्था बताने से कभी परहेज नहीं किया है. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है, क्या अब सौगंध कृष्ण की खाते हैं? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.