अनुच्छेद 370 पर कश्मीर की पुरानी राजनीति की पिक्चर आज फिर दिख रही है. महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला समेत कश्मीर के राजनीतिक दल 370 की बहाली को लेकर एक बैठक कर रहे हैं. बैठक श्रीनगर के पावर कॉरिडोर यानी गुपकार रोड पर फारूक अब्दुल्ला के घर पर हो रही है. गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला के घर पर 4 अगस्त 2019 को भी एक बैठक हुई थी जिसमें 370 बचाए रखने के लिए साझा लड़ाई का घोषणापत्र जारी हुआ था. इसलिए आज दंगल में पूछेंगे कि क्या 370 पर दोबारा माहौल बनाया जा सकेगा?