26 जनवरी की हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को कानूनी मदद देने की बात कर अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सनसनी फैला दी है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक ट्वीट में कहा कि दीप सिद्धू को रिमांड पर भेजे जाने वाले दिन उनकी उससे बात हुई थी. मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये ऐलान भी किया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दीप सिद्धू को कानूनी मदद भी देगी ताकि वो बाहर आ सके. गौरतलब है कि दीप सिद्धू का नाम जब 26 जनवरी की हिंसा में उछला था, तब उसे BJP का एजेंट बताने की कोशिश हुई थी. BJP सांसद सन्नी देओल का उसे करीबी बताया गया था. इस पर देखें दंगल.