महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने बातचीत शुरू कर दी है. आज मुंबई के होटल में पहली बार उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं से सरकार गठन के मुद्दे पर मिले. मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बातचीत सही दिशा में है. तो उधर एनसीपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी कमेटियां बना दी हैं. कुल मिलाकर माहौल ये है कि तीनों दल आपस में एक कार्यक्रम बनाकर साथ आने की तैयारी कर रहे हैं. देखिए दंगल.