scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: किसान उगाएंगे मोदी की जीत की फसल?

दंगल: किसान उगाएंगे मोदी की जीत की फसल?

किसानों और सरकार के बीच, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि कि फसल के दाम को ले कर जो दंगल पिछले लंबे समय से चल रहा था, उसका एक राउंड लगता है आज किसानों ने जीत लिया है. कम से कम सरकार तो यही कह रही है. सरकार ने ज गाजे बाजे के साथ ये ऐलान कर दिया है कि उसने, अपने वादे के मुताबिक़ फसलों पर लागत मुकाबेल डेढ़ गुना समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है. सरकार का दावा है कि अब धान पर लागत से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिया जाएगा. ज्वार पर भी पचास परसेंट, बाजरा पर छियानवे परसेंट, रागी पर पचास परसेंट, मक्का पर पचास परसेंट, अरह पर पैंसठ परसेंट, मूंग पर 50 परसेंट, उड़द पर बासठ परसेंट, मूंगफली पर बासठ परसेंट, समर्थन मूल्य बढ़ा देने का दावा सरकार ने आज किया है.

Advertisement
Advertisement