scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: भाईजान की सुनो, डॉक्टरों पर रहम करो!

दंगल: भाईजान की सुनो, डॉक्टरों पर रहम करो!

एक ओर भारत की तारीफ हो रही है कि हमने कोरोना के संक्रमण की रफ्तार अन्य देशों के मुकाबले थाम रखी है. लेकिन बड़े देशों में भारत शायद इकलौता देश होगा जो कोरोना से भी लड़ रहा है और इस समय तंग सोच वालों से भी. कोरोना के समय में देवदूत बने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के बढ़ते मामलों के बीच अभिनेता सलमान खान तक को वीडियो संदेश जारी कर कहना पड़ा है कि डॉक्टरों पर हमले करोगे, कोरोना से भागने की कोशिश करोगे तो बच नहीं पाओगे. आज दंगल में इसी मुद्दे पर होगी चर्चा, देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement