गुजरात में चल रहे कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में राहुल गाँधी ने OBC वोट बैंक पर फोकस किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझी रही, जिससे OBC वोट बैंक दूर हो गया. राहुल ने जाति जनगणना कराने और आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाने की बात कही. कांग्रेस नेता चुनावी रणनीति पर मंथन कर रहे हैं और OBC वोट बैंक को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं.