चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कौन से ग्रह तोड़ते हैं विवाह? वैवाहिक जीवन के टूटने में सबसे बड़ी भूमिका शनि निभाता है. अगर शनि का संबंध विवाह भाव या इसके ग्रह से हो , तो विवाह भंग होता ही है. शनि अगर विवाह भंग करने का कारण हो तो इसके पीछे घर के लोग जिम्मेदार देखे जाते हैं और यहां जब संबंध टूटता है तो उसमे बहुत समय भी लग जाता है. अगर शनि की वजह से वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही हो तो शिव जी को नित्य प्रातः जल चढ़ाएं. साथ ही हर शनिवार को लोहे के बर्तन में भरकर सरसों के तेल का दान करें.