संभल हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम संभल पहुंची. न्यायिक टीम ने मस्जिद इलाके और पास की गलियों का मुआयना किया. संभल में सुरक्षा सख्त है, पुलिस ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया है. संभल में 10 दिसंबर तक सियासी दलों के बिना इजाजत आने पर रोक है.