scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: इंग्लैंड-पाक मैच से जुड़े सरोकार और जिम में आते हार्टअटैक, देखिए सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक&व्हाइट

Sudhir Chaudhary Show: इंग्लैंड-पाक मैच से जुड़े सरोकार और जिम में आते हार्टअटैक, देखिए सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक&व्हाइट

भारत भले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है लेकिन हम भारतीयों की एक बहुत पुरानी आदत है. हमें अपने से ज्यादा पड़ोसियों की चिंता रहती है. अब भारत के लोगों का सारा ध्यान इस बात पर लगा है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतेगा या नहीं? अगर हम भारत के हिसाब से देखें तो एक तरफ इंग्लैंड की टीम है, जिसने लगभग 200 वर्षों तक हमें गुलाम बना कर रखा और दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम है, जिसने हमें बंटवारे के बाद से लगातार जख्म दिए हैं. तो सवाल है कि भारत के लोगों को किस टीम को सपोर्ट करना चाहिए? सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक & व्हाइट में देखिए इंग्लैंड-पाक मैच से जुड़े सरोकार, जिम में आते हार्टअटैक और अन्य बड़ी खबरों का विश्लेषण.

Advertisement
Advertisement